- पहला पन्ना
- धर्म
- 10 मई तक का जानिए अपना राशिफल?
कुंभ राशि - शुभ प्रभाव वाला सप्ताह, रवि-सोमवार का दिन संघर्ष के साथ सफलता, पूर्वानुमान संबंधी कार्यों में अधूरी सफलता, धार्मिक या पर्यटन स्थल की यात्रा संभव. मंगल-बुधवार का दिन शुभ कार्यों को पूरा कराने वाला रहेगा. विवादित तथा रूके हुए कार्यो में अच्छी सफलता, विरोधी परास्त होंगे, परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार, गुरूवार-शुक्रवार का दिन भी लाभकारी रहेगा. पत्नी का सहयोग मिलेगा, किसी घूमने-फिरने वाली जगह-सिनेमा या रेस्तरां में जाएंगे. शनिवार का दिन मानसिक अशांति तथा खर्च की अधिकता का रहेगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मुश्किलें आएंगी, थोड़ी सर्तकता की आवश्यकता पड़ेगी. अतः इस दिन महत्वपूर्ण निर्णय को टालें.
Don't Miss